Khimsar Fort History in Hindi- राजस्थान में सबसे प्रसिद खिमसर किले के बारे में

दुनिया की फेमस जगह पर घूमना तो सभी को पसंद है आइये आज हम आप को एक एसी ही मशहूर जगह के बारे में बतायेगे इसे एक एतिहासिक जगह भी कहा जा सकता है इसकी सुन्दरता के करण यह विश्व में काफी प्रसिद जगहों में से एक है हम खिमसर किले की बात क्र रहे है जो दिखने में बहुत ही अदभुद है

खिमसर किले का निर्माण 16 वी शताब्दी में मतलब आज से 500 वर्ष पहले किया गया इस किले का निर्माण राव जोधा के आठवें पुत्र राव करमजी के द्वारा किया गया था इतिहासकारो का यह भी कहना है की जोधपुर की स्थापना राव करमजी के द्वारा ही की गयी थी

खिमसर किला सबसे प्रसिद एतिहासिक किलो में से एक है इस किले की वास्तुकला और भव्यता को देखते हुए किले को एक हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है खिमसर किले की इस अदभुद सुन्दरता को देखते हुआ ही “नेशनल ग्रैंड हेरिटेज अवार्ड फॉर एक्सीलेंस” से भी सम्मानित किया गया है

Khimsar Fort

खिमसर किला बीकानेर और जोधपुर के बीच नागौर जिले के खिमसर गांव में स्थित है यह किला पुरे 11 एकड़ के क्षेत्रफल में बना हुआ है खिमसर किला जिसे खिमसर हेरिटेज होटल के नाम से भी जाना जाता है इस होटल को अभी भी शाही परिवार के सदस्य चलते है और होटल का स्टाफ शाही दरबारियों के वंशज है ऐसा भी कहा जाता है की इस किले के एक हिस्से को शाही परिवार वंशजों के द्वारा कब्जा किया गया है जहाँ वे अभी भी रहते है

कई कब इस खिमसर किले के आस पास कलि हिरणों का छुंड भी देखा गया है इस किले में और भी कई एतिहासिक और मूल्य चीजो का निवेश है जो इस किले की सुन्दरता की  चार चाँद लगती है

Khimsar Fort
Contents hide

खिमसर किले का इतिहास (History of Khimsar Fort):-

खिमसर का किला दिखने में जितना अद्भुद है उतना ही इसका इतिहास की महान है इस किले की इतिहास की बात करे तो इस किले का निर्माण 1523 इस्वी मेंराव जोधा के आठवें पुत्र राव करमजी के द्वारा किया गया था मतलब आज से करीब 500 वर्ष पहले, खिमसर किला 11 एकड़ के क्षेत्रफल जोधपुर और बीकानेर के बीच एक खिमसर नामक गाँव में स्थित है

तथा 16 वी शताब्दी में इस किले में एक “लेडिज” नामक विंग का निर्माण किया गया इस विंग की “जेनेना” के नाम से भी जाना जाता है इसके पश्चात् परिवार के सभी सदस्य किले के परिसर में रहने लगे

इतिहासकारो का कहना है की इतिहास में खिमसर किले में औरंगजेब भी रहा करते थे

बाद में खिमसर किले में ठाकुर ओंकार सिंह द्वारा एक ओर नई संरचना रीगल और बेहतरीन विंग का निर्माण किया गया इस किले की सुन्दरता इतनी अद्भुद और आकर्षक है की देखने वाले को मोहित कर लेती है

खिमसर किले की वास्तुकला (Architecture of Khimsar Fort):-

Khimsar Fort

खिमसर का किला 11 एकड़ की भूमि में फेला एक अद्भुद किला है जो चारो और से विशाल दीवारों से घिरा हुआ है किले के चारो ओर पहाड़ और थार के मरुस्थल है जिन के बीच खिमसर किला बेहत ही शोभायमान लगता है किले में 50 किस्मो के पक्षी पाए जाते है जो खिमसर किले में आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत करते है ये अलग अलग जगह के खुबसूरत और अतरंगी पक्षी है

इस किले में सबसे प्रसिद जैन भगवान का मंदिर और हनुमान जी का मंदिर भी बना हुआ है इस मंदिरों में 9 वी शताब्दी की मुर्तिया स्थापित की गयी है इतिहासकरो का कहना है की हनुमान जी की मूर्ति को उसी जगह तरासा गया था फिर उसी जगह उन का मंदिर बनवा दिया गया यह मूर्ति ऐसी प्रतीत होती है जेसे हनुमान जी के चरणों में एक राक्षस हो

खिमसर किले में शाही महिलाओ के लिए बनाया गया एक रानी मंदिर भी स्थित है जिस पर सुन्दर कारीगिरी हुयी है इतना ही नही इस किले में आप को और भी देवी देवताओ के मंदिर देखने की मिलेगे जिने विशेष बलुआ पथरो से बनवाया गया है

खिमसर किले में ओर भी कई एतिहासिक विशाल राजसी मीनारे, अस्तबल, खंडहर, बुर्ज और भव्य विशाल स्तंभ स्थित है जो आप को किले के लम्बे रस्ते और गलियारों में देखने को मिलेंगे ये बेहतरीन वास्तुशिल्प के बने हुए है जो किले के आकर्षक का केंद्र बने हुए है

Khimsar Fort

खिमसर किले में कई बेहतरीन हरे भरे बगीचे और गार्डन मोजूद है जिने सुन्दर पेड़-पोधे और फुल से सजाया गया है

किले के अंदर ही नही बल्कि किले के बाहर भी ऐसे कई एतिहासिक स्थल मोजूद है जेसे मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस. जसवंत थडा और मंडोर गार्डन आदि मुख्य आकर्षक के केंद्र है

खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल (Khimsar Fort Heritage Hotel in Hindi)-

खिमसर हेरिटेज होटल कोई आम होटल नही है आप को बता दे की एतिहासिक खिमसर किले की सुन्दरता को देखते हुए ही खिमसर किले को खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल में परिवर्तित कर दिया गया है जो की नागौर जिले में एक गाँव में थार के रेगिस्थानो के बीच स्थित है इस करण इस खिमसर हेरिटेज होटल की सुन्दरता ओर भी निखर जाती है    

खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल इसके अंदर आपको हरी भरी हरियाली, विशाल आंगन और सुंदर बगीचे दिखाई देंगे जो मन को मोह लेने वाले हैं जिन्हें देखकर आनंद मिलता है इस करण ये खिमसर किला काफी फेमस है जिसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है

Khimsar Fort

खिमसर किले के आसपास पर्यटन स्थल (Tourist place around Khimsar Fort):-

सैंड ड्यून विलेज (Sand Dune Village)

सैंड ड्यून विलेज अद्भुद शहर है जो की खिमसर किले से केवल 15 किलोमीटर दूर स्थित है जहाँ आप केवल जीप, ऊँट या घोड़ों द्वारा ही जा सकते है वे पर्यटक जो शांत माहौल में रहना पसंद करते हैं उने यहाँ घूमना बेहत पसंद आयेगा क्यू ये एक दम शांत और सुखद जगह है

यहाँ आप को झोपड़ियाँ दार घर देखने को मिलेगे जो ऐतिहासिक अनुभव करती है यहाँ एक रात बिताना ही बेहत सुकून दायक है इतना ही नही यहाँ आप लोकप्रिय संगीत और नृत्य भी देखने को मिलेगा जो की बेहत ही खास रूप से किया जाता है जिस देखने पर्यटक दूर दूर से आते है

खिमसर गाँव (The Khimsar Village)

खिमसर किला खिमसर गांव में ही स्थित है ये गाँव सभी गाँवो में से सबसे खास है यहाँ घुमने के लिए जीप, ऊँट और घोड़ों का उपयोग करते है जी आसानी से मिल जाते है इस की सहायता से और खिमसर गाँव के ओर भी एतिहासिक स्थल देखे जा सकते है जो एक यादगार सफारी साबित होती है यहाँ कई रोचक खेल भी खेले जाते है

नागौर (Nagaur) –

नागौर एक मिनी टाउन के रूप में है यहां ऊंटों की दौड़ भी कराई जाती है जिससे यह काफी प्रसिद्ध माना जाता है इस दौड़ को देखने हजारों संख्या से भी अधिक पर्यटक आते हैं नागौर ने विशाल पशुओ का मेला भी लगता है जो देखने लायक होता है

यह भी पड़े –

जैसलमेर किले का इतिहास

आगरा के किले का इतिहास

खिमसर किले में घुमने का सही समय,खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

घुमने का सही समय :-

अगर आप खिमसर किला घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है इसलिए आप नवंबर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और नजारा देखने लायक होता है।

खुलने का समय :-

खिमसर किला एक खिमसर हेरिटेज होटल के रूप में है तो ये दिन में और रात में अधिकतर खुला रहता है कभी भी जा सकते है इस का कोई निश्चित समय नही है

प्रवेश शुल्क :-

जेसा की आपको बता चुके है की यह एक होटल के रूप में है तो आप इस में लम्बे समय तक रुक भी सकते है परन्तु उस के किले नियत भुकतान देना पड़ता है लेकिन बहर से देखने पर कोई भुकतान नही लगता

Khimsar Fort

खिमसर किले तक केसे पहुंचे (How to reach Khimsar Fort) :-

ट्रेन से खिमसर किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की खिमसर किले के सबसे नजदीक नागौर रेलवे स्टेशन है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और यहाँ किरके पर कार और बाइक भी मिलती है जिसे आप आसानी से किले तक पहुच सकते है।

फ्लाइट से खिमसर किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो जोधपुर हवाई अड्डा जो की खिमसर गाँव से केवल 92 किमी दूर पर  स्थित है यह हवाई अड्डा  बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से किले तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से खिमसर किले तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह खिमसर किला सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको खिमसर किले तक पहुंचा सकती हैं।

खिमसर किले तक पहुंचने का मेप :-

सवाल जवाब (Question Answer) :-

  • खिमसर किला कहां स्थित है?

      बीकानेर और जोधपुर के बीच नागौर जिले में

  • खिमसर किले का निर्माण किस राजा ने किया?

       राव करमजी राजा ने

  • खिमसर किले की स्थापना कब हुई?

      खिमसर किले की स्थापना 16 वीं शताब्दी में हुई

  • खिमसर किला कितना पुराना है?

     खिमसर किला 500 साल पुराना है

  • खिमसर किला क्यों फेमस है?

खिमसर किले की वास्तुकला आधुनिक और एतिहासिक है जो की बेहत ही खास है

  • खिमसर किला प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

     खिमसर किला एक खिमसर हेरिटेज होटल के रूप में है जिस करण यह दिन रात पर्यटको के लिए खुला रहता है

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment