बेहत सुन्दर पानी के अंदर रहने वाले “जल महल” का इतिहास और रहस्य

Jal Mahal Ki Image

भारत में कई ऐसी ऐतिहासिक विरासत मौजूद है जो भारत की आन- बान, शान को बढ़ाती है यह ऐतिहासिक इमारतें हमें ज्यादा दार राजस्थान में देखने को मिलती है जो की सैकड़ों, हजारों साल पुरानी है और अभी भी इन इमारतों की शान वैसे ही बनी हुई है जैसे पहले हुआ करती थी

और यह इमारतें इतिहास का बखान करती है जिनमें से हम आपको आज एक ऐतिहासिक विरासत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम “जल महल” है यह बहुत ही सुंदर दिखाई पड़ता है इस जल महल को “वाटर पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह जल महल पानी के मध्य में स्थित है

इतना ही नहीं नहीं जल महल को आईबॉल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह झील के बीचो बीच मध्य में स्थित है

जल महल का निर्माण 18 वीं शताब्दी में महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा किया गया जोकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानसागर झील के मध्य में स्थित है

Jal Mahal Ki Photo

राजा- महाराजाओं के द्वारा जल महल का उपयोग शिकार लॉज के रूप में किया जाता था इस जल महल को “रोमांटिक पैलेस” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि महाराजा जल महल में अपनी रानियों के साथ एकांत में वक्त बिताया करते थे

जल महल जयपुर शहर के ठीक बीचो-बीच स्थित है साथ ही यह मानसागर झील के मध्य में भी स्थित है जो कि चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों से गिरी हुई है रात के समय जल महल ही नहीं बल्कि झील का पानी और पहाड़ भी बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं रात्रि के समय जल महल का प्रतिबिंब झील के पानी में देखा जा सकता है जो कि बेहद ही मन मोहने वाला दृश्य होता है

जल महल में आप को चमेली बाग और ऊँचे वृक्षों वाली नर्सरी भी देखने को मिलेगी जिसके बारे में हम आप को आगे जानकारी देंगे 

जल महल का इतिहास (History of Jal Mahal):-

जल महल जिस  झील के मध्य में स्थित है इस मानसागर झील का निर्माण अजमेर के राजा के बांध बनाने के कारण हुआ और इस बांध का निर्माण 1596 ईसवी में प्रजा की जल आपूर्ति के लिए किया गया था जिसे 17 वीं शताब्दी में पत्थरों की चुनाई संरचना में बदल दिया गया

यह बांध लगभग 28.5-34.5 मीटर (94-113 फीट) गहरा और 300 मीटर (980 फीट) लंबा है

जल महल का निर्माण 1799 इस्वी में महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा 18 वीं शताब्दी में  किया गया यह जल महल राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानसागर झील के मध्य में स्थित है

जो भारत में सबसे प्रसिद पैलेस में से एक माना जाता है  जल महल सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक माना जाता है क्योंकि यह 300 साल पुराना है

Jal Mahal Ki Image

लालगढ़ पैलेस का इतिहास-

जल महल की वास्तुकला (Architecture of Jal Mahal):-

जल महल गल और राजपूत शैली की वास्तु कला के मिश्रण का एक अनूठा महल है जो अरावली पहाड़ियों के गर्भ में मानसागर झील के बीचो बीच स्थित है यह महल राजपूत वास्तुकला शैली से प्रेरित है जिसे महाराजा जय सिंह द्रितीय द्वारा 18 वी शताब्दी में पुन पुनर्निर्मित किया गया

जल महल बहुत ही सुंदर 5 मंजिला महल है जिस पर महीन और अद्भुत कारीगिरी हुई है जल महल की 4 मंजिले पानी में डूबी हुई है केवल एक मंजिल, पांचवी मंजिल ही पानी से बाहर है जो दिखाई देती है जल महल में कुल 21 स्तंभ बने हुए हैं जिन पर खुदाई कर ऐतिहासिक तस्वीरों को बनाया गया है जो देखने में बहुत ही सुंदर लगती है

तथा लाल बलुआ पत्थरों से इस महल का निर्माण किया गया है जल महल के चारों कोनों पर छतरियां मौजूद है जो कि अष्टकोणीय आकार की दिखाई देती है इतना ही नहीं इस खूबसूरत जल महल की छत पर एक चमेली बाग भी बना हुआ है जो कि बहुत ही सुंदर है

Jal Mahal Ki Photo

जल महल की खूबसूरती को ओर भी अधिक बढ़ाने के लिए एक नर्सरी का भी निर्माण किया गया जिसमें 1 लाख से भी अधिक पेड़ पौधे लगे हुए हैं और यह राजस्थान के सबसे ऊंचे वृक्ष माने जाते हैं

वर्तमान समय में भी 40 माली जो इस नर्सरी की देखभाल करते हैं इस नर्सरी में बहुत ही अद्भुत और 150 साल पुराने पेड़ पौधे जिन्हें ट्रांसप्लांट आधुनिक तकनीक द्वारा उगाया गया है

इतना ही नहीं इस महल में मध्यकालीन महल की भारती छतरियों, गलियारे, बुर्जों, मेहराबों और सीढ़ीदार जीनों का भी निर्माण किया गया है

जल महल के आसपास पर्यटक स्थल (Tourist place around of Jal Mahal):-

अगर आप जल महल घुमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की राजस्थान के जयपुर जिले में जल महल के अलावा भी कई प्रसिद पर्यटक स्थल है जो जल महल के नजदीक ही स्थित है जो बेहत ही प्रसिद भी माने जाते है जहाँ आप को जयपुर की यात्रा के दोरान अवश्य जाना चाहिए

  • हवा महल
  • सिटी पैलेस
  • नाहरगढ़ किला
  • जयगढ़ किला
  • अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
  • बिरला मंदिर
  • चोखी धानी
  • अम्बेर किला व महल
  • झालाना लेपर्ड कंजरवेशन रिज़र्व
  • जंतर मंतर
  • राज मन्दिर सिनेमा
  • सिसोदिया रानी गार्डन
  • गोंविंद देवजी मंदिर
  • सेंट्रल पार्क
  • बापू बाजार
  • वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP)

जयपुर का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Jaipur in Hindi) :-

जल महल राजस्थान के ऐतिहासिक और सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक माना जाता है जहां जल महल को देखने हजारों संख्या से भी अधिक पर्यटक आते हैं तथा यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेते हैं

यदि आप भी यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो यहां के सभी भोजन स्वादिष्ट है जेसे दाल -बाटी -चूरमा, यहाँ का सबसे प्रसिद फूड है तथा दूध -जलेबी, घेवर और स्नेह के समय कचोरी और समोसा का स्वाद ले सकते है

जल महल घुमने का सही समय, खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

Jal Mahal Ki Image

घुमने का सही समय

अगर आप जल महल घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान अधिक डिग्री तक पहुँच जाता है  इसलिए आप सितम्बर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और रात्रि का समय जल महल घुमने का सबसे अच्छा समय है इस समय जल महल लाइटिंग से जग मगाया हुआ होता है उस का प्रतिबिम्ब पानी ने दिखाई देता है जो बेहत खुबसूरत लगता है  

खुलने का समय :-

जल महल सरकार द्वारा सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने करण जल महल में अंदर पर्यटकों का प्रवेश निषेद है आप इसे बारह से देख सकते है किसी भी समय, जल महल के अंदर भले ही प्रवेश निषेद है परन्तु मन को भने के लिए इसकी दूर से ही एक झलक काफी है।

प्रवेश शुल्क :-

जल महल सरकार द्वारा सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने करण जल महल में अंदर पर्यटकों का प्रवेश निषेद है जिस के करण आप जल महल बहार से देख सकते है जिसके किले कोई प्रवेश शुल्क नही लगता

यह भी पड़े –

जलालगढ़ किले का इतिहास-

गोलकोंडा किले का इतिहास-

जैसलमेर किले का इतिहास-

जल महल तक केसे पहुंचे (How to reach Jal Mahal) :-

ट्रेन से जल महल तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की जल महल के सबसे नजदीक जयपुर रेलवे जंक्शन है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और पैलेस तक पहुच सकते है।

फ्लाइट से जल महल तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो सांगानेर हवाई अड्डा जल महल के सबसे नजदीक है जो की जल महल से केवल 25 किमी दुरी पर  स्थित है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से पैलेस तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से जल महल तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह जल महल सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको जल महल तक पहुंचा सकती हैं।

जल महल तक पहुंचने का मेप :-

सवाल जवाब (Question Answer) :-

  • जल महल कहां स्थित है?

राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है

  • जय महल का निर्माण किसने किया?

महाराजा जय सिंह द्वितीय ने

  • जल महल की स्थापना कब हुई?

जल महल की स्थापना 18 वी शताब्दी में हुई

  • जल महल क्यों फेमस है?

जल महल अरावली पहाड़ियों के गर्भ में मानसागर झील के बीचो बीच स्थित होने के करण बेहत फेमस है

  • जल महल प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

जल महल को बहार से किसी भी समय देख सकते है 

  • जल महल कितना पुराना है?

जल महल 300 साल पुराना है

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment