उदयपुर के ‘ताज लेक पैलेस’ का इतिहास और घुमने की पूरी जानकारी

Taj Lake Palace of Udaipur

भारत के सबसे ऐतिहासिक और आकर्षक महलो में से एक ताज लेक पैलेस है वर्तमान समय में इसे एक शानदार फाईव स्टार  होटल में बदल दिया गया है ताज लेक पैलेस को रोमांटिक होटल के नाम से भी जाना जाता है

ताज लेक पैलेस उदयपुर में “जग निवास दीप” में “पिछोला झील” के बीचो बीच स्थित है जहाँ यह लेक पैलेस तेरता हुआ दिखाई देता है ताज लेक पैलेस का निर्माण 1743 ईस्वी में महाराणा जगत सिंह ने करवाया था

ताज लेक पैलेस की वास्तुकला बेहद ही खास जटिल शिल्प की है और चरो और से कीमती पधारो से सुसज्जित है

ताज लेक पैलेस में कई प्रसिद्ध महल सुंदर अपार्टमेंट खूबसूरत स्तंभ उद्यान और बेहद खूबसूरत स्विमिंग पूल और कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद है जिन के बारे में हम आगे पड़ेंगे

Contents hide

ताज लेक पैलेस का इतिहास (History of Taj Lake Palace):-

Taj Lake Palace of Udaipur

इस भव्य महल का निर्माण 18 वीं शताब्दी में महाराणा जगत सिंह ने सन 1746 में करवाया था ताज लेक पैलेस “पिछोला झील” मैं ठीक बीचो-बीच स्थित है जिस कारण इसे लेक पैलेस के नाम से भी जाना जाता है

यह पूर्व की ओर स्थित है ताकि सूर्य भगवान की पूजा करने में आसानी हो, इस पैलेस का उपयोग महाराजाओं के द्वारा गर्मियों के समय में निवास करने के लिए किया जाता था काफी वर्षों तक इस पैलेस पर शाही वंशजों का शासन रहा

बाद में सन 1963 मैं लेक पैलेस को उद्योग समूह के द्वारा खरीद लिया गया और एक खुबसूरत लग्जरी हेरिटेज होटल में बदल दिया गया

ताज लेक पैलेस की वास्तुकला (Architecture of Taj Lake Palace):-

Taj Lake Palace of Udaipur

ताज लेक पैलेस राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है जो कि “जग निवास दीप” पर “पिछोला झील” में स्थित है और यह झील पर तेरता हुआ प्रतीत होता है ताज लेक पैलेस को सफेद और काले सुंदर सजावटी संगमरमर से सजाया गया है

इसके अतिरिक्त अन्य कीमती सजावटी पत्थरों से भी सजाया गया है इस अनोखी और जटिल वास्तुशिल्प के साथ निर्माण किए गए लेख पैलेस के अंदर अन्य और भी महल, मैदान, सुंदर अपार्टमेंट, कॉन्फ्रेंस हॉल, स्तंभ, खूबसूरत उद्यान आदि बने हुए हैं

जैसे बड़ा महल, ढोला महल, फूल महल, कुश महल, सज्जन निवास है साथ ही आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुंदर स्विमिंग पूल और बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल भी मौजूद है

ताज लेक पैलेस के शाही कमरों को गुलाबी पत्थर, शीशे और कमल के हरे पत्तों से सजाया गया है साथ ही उद्यान और फव्वारे लेक पैलेस के सौंदर्य को ओर भी बढ़ाते हैं

Taj Lake Palace of Udaipur

ताज लेक पैलेस में लग्जरी अनुभव (luxury experience at Taj Lake Palace Udaipur in Hindi):-

Taj Lake Palace of Udaipur

द ग्रैंड रॉयल वेलकम-

ताज पैलेस होटल में मेहमानों का स्वागत एक विशेष प्रकार से किया जाता है जिसे द ग्रैंड रॉयल वेलकम के नाम से जाना जाता है इसमें जब मेहमान ताज पैलेस में प्रवेश करते हैं तो उन पर कोमल गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार की जाती है साथ ही मिश्रित  नमकीन की प्लेट भी भेंट स्वरूप दी जाती है

हेरिटेज वॉक-

इस हेरिटेज वॉक में मेहमानों को सेवकों के द्वारा लेक पैलेस घुमाया जाता है और लेक पैलेस के इतिहास के बारे में पूरी जानकारी भी जाती है

निजी सरपेंट-

अगर कोई मेहमान निजी सर्वेंट चाहता है तो महल के द्वारा निजी सर्वेंट का विकल्प भी दिया जाता है जिसमें सर्वेंट के द्वारा मेहमान को एक शाही राजकुमार की तरह महसूस कराया जाता है और जो आपके रहन-सहन, खान-पान सभी चीजों का ध्यान रखता है

क्रूज पर भोजन-

यह जगह एक प्राचीन रिंगल नाव के समान है जो कि 150 साल पुरानी है यह जगह झील के बीच स्थित है जहां पर मेहमानों के लिए शाही डिनर पार्टी का प्रबंध किया जाता है जिसमें एक बार में 14 लोग शामिल हो सकते हैं इसके अतिरिक्त कॉकटेल और अन्य पेय पदार्थ का आनंद लेने के लिए 30 लोग शामिल हो सकते हैं

Taj Lake Palace of Udaipur

ताज लेक पैलेस के आसपास पर्यटक स्थल (Tourist place around of Taj Lake Palace):-

अगर आप ताज लेक पैलेस घुमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की राजस्थान के उदयपुर जिले में लेक पैलेस के अलावा भी कई प्रसिद लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो ताज लेक पैलेस के नजदीक ही स्थित है जो बेहत ही प्रसिद भी माने जाते है जहाँ आप को उदयपुर की यात्रा के दोरान अवश्य जाना चाहिए।

उदयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

सिटी पैलेस

बागोर की हवेली

चित्तौड़गढ़ किला

कुंभलगढ़ किला

हल्दीघाटी

सहेलियों की बाड़ी

बड़ा महल

उदयपुर की प्रसिद्ध झीले

पिछोला झील

दूध तलाई झील

उदय सागर झील

फतेह सागर झील

जयसमंद झील

बड़ी झील

उदयपुर के प्रमुख मंदिर

जगदीश मंदिर

नीमच माता मंदिर

एकलिंगजी मंदिर

उदयपुर मैं घूमने वाले आकर्षक स्थल

जग मंदिर

भारतीय लोक कलामंडल और म्यूजियम

ताज लेक पैलेस

हाथी पोल बाजार

अंबराई घाट

चेतक सर्कल

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

महाराणा प्रताप स्मारक

शिल्पग्राम

सुखाड़िया सर्किल

गुलाब बाग़ और चिड़ियाघर

वैक्स म्यूजियम

क्रिस्टल गैलरी

विंटेज कार

अहर म्यूजियम

Read More

जयपुर के “सिटी पैलेस” का इतिहास-

“जल महल” का इतिहास-

लालगढ़ पैलेस का इतिहास-

ताज लेक पैलेस घुमने का सही समय, खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-

Taj Lake Palace of Udaipur

घुमने का सही समय

अगर आप लेक पैलेस घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान अधिक डिग्री तक पहुँच जाता है  इसलिए आप सितम्बर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और ताज लेक पैलेस बेहत खुबसूरत लगता है। और इस समय आप ताज लेक पैलेस के अलावा भी उदयपुर के ओर भी प्रसिद स्थल घूम सकते है

खुलने का समय :-

ताज लेक पैलेस सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक खुला रहता है। और रविवार को भी खुला रहता है।

प्रवेश शुल्क :-

ताज लेक पैलेस एक लग्जरी हेरिटेज होटल है और उस में रहने के लिए एक से एक बड़े शाही कमरे बने हुआ है जिन की शुल्क सुविधाओ के अनुसार है

       लग्जरी रूम गार्डन नॉन लेक व्यू19500 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
       लग्जरी रूम लेक व्यू23500 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
       पैलेस रूम लेक व्यू28500 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
     1 बेडरूम स्वीट लेक व्यू39500 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
     1 रॉयल बेडरूम स्वीट लेक व्यू67000 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
   1 ग्रैंड रॉयल बैडरूम लेक व्यू92000 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात
   ग्रैंड प्रेसिडें सी यल बेडरूम लेक व्यू375000 ₹ आरंभिक शुल्क/ प्रति रात

ताज लेक पैलेस तक केसे पहुंचे (How to reach Taj Lake Palace) :-

Taj Lake Palace of Udaipur

ट्रेन से ताज लेक पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की ताज लेक पैलेस के सबसे नजदीक उदयपुर रेलवे स्टेशन है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और पैलेस तक पहुच सकते है।

फ्लाइट से ताज लेक पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो महाराणा प्रताप हवाई अड्डा ताज लेक पैलेस के सबसे नजदीक है जो की लेक पैलेस से केवल 22 किमी दुरी पर  स्थित है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से पैलेस तक पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग से ताज लेक पैलेस तक केसे पहुंचे :-

अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह उदयपुर शहर  सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको उदयपुर शहर तक पहुंचा सकती हैं। वंहा से आप बस या टेक्सी की मदद से पैलेस तक पहुंच सकते है।

ताज लेक पैलेस तक पहुंचने का मेप :

सवाल जवाब (Question Answer) :-

ताज लेक पैलेस कहां स्थित है?

राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है।

ताज लेक पैलेस का निर्माण किसने किया?

महाराणा जगत सिंह ने।

ताज लेक पैलेस की स्थापना कब हुई?

ताज लेक पैलेस की स्थापना 1743 ईस्वी में हुई।

ताज लेक पैलेस प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?

ताज लेक पैलेस सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक खुल रहता है।

ताज लेक पैलेस क्यों फेमस है?

ताज लेक पैलेस “जग निवास दीप” में “पिछोला झील” के बीचो बीच बने होने के करण बेहत फेमस है
और इस की वास्तुकला के करण भी यह काफी फेमस है।

सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-

दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।

यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment