नमस्कार आपका हमारे Knowledge with ruchi.com blog मैं स्वागत है भारत अपने इतिहास और भूगोल के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है भारत में बहुत से किले और महल बने हुए हैं जो कि अपने इतिहास के लिए जाने जाते हैं साथ ही कई प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहरे भी मौजूद है जिन्हें यूनेस्को और नेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।
आज हम ऐसे ही एक किले के बारे में जानेंगे जिसका नाम है “ नाहरगढ़ किला”
यदि आप ऐतिहासिक धरोहरों को देखने या उनके बारे में जानने के शौकीन है तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।
नाहरगढ़ किला का इतिहास (Nahargarh Fort History in Hindi):-
जयपुर को मराठा आक्रमणों से बचाने के लिए सवाई जयसिंह ने 1734 में अरावली पर्वतमाला की एक पहाड़ी पर नाहरगढ़ किले का निर्माण करवाया था। यह किला सन 1868 तक बनकर तैयार हो गया, किले का नाम नाहरसिंह भोमिया के नाम पर रखा गया था
यह एक राजपूतों की राजधानी और निवास स्थान के रूप में था। 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान, राजा सवाई राम सिंह ने कई यूरोपीय लोगों की सुरक्षा के लिए नाहरगढ़ किले में भेजा था
प्राचीन समय में इस किले को नाम सुदर्शनगढ़ किले के नाम से जाना जाता था लेकिन, बाद में नाहरगढ़ किले के नाम से जाना जाने लगा, प्राचीन समय में महाराजाओं के द्वारा इस किले का उपयोग गर्मियों के मौसम में अधिक किया जाता था
नाहरगढ़ किले की वास्तुकला (Architecture of Nahargarh Fort):-
नाहरगढ़ का किला राजस्थान में जयपुर जिले में स्थित है जी की पहाड़ी के इलाको में रहने वाले निवासियों को मराठा आक्रमणों से बचाने के लिए जमीन से लगभग 700 फीट ऊपर एक पहाड़ी पर बनाया गया था।
यह नारगढ़ का किला जयपुर के प्रसिद्ध जिलों में से एक है जो कि इंडो-यूरोपियन वास्तुकला से निर्मित है
माधवेंद्र भवन, जो शाही महिलाओं के लिए बनाया गया था, नाहरगढ़ किले की सबसे खूबसूरत विशेषता है। गलियारे महल के कमरों को भी जोड़ते हैं। महल की महिलाओ के क्वार्टरों को बेहत ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है।
रंग दे बसंती और जोधा अकबर जैसी कई प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों को नाहरगढ़ किले में बनाया गया थी
ऐतिहासिक स्थल होने के कारण लोग इसे देखने के लिए देश विदेश से आते हैं
नाहरगढ़ किले में लगी पिस्तौल का उपयोग फायरिंग का सिंग्नल देने के लिये किया जाता था इस किले में विशेष रूप से रानियों के लिए लगभग 12 अद्भुत और अनोखे कमरों का निर्माण किया गया था।
इस और लाल बलुआ पत्थर से बनी अलग-अलग पेंटिंग वाली दीवारें है जो बहुत ही खूबसूरत लगती है
नाहरगढ़ किले में लोकप्रिय पर्यटक स्थल (Tourist place Inside of Nahargarh Fort):-
मूर्तिकला पार्क (Sculpture Park)–
माधवेंद्र पैलेस को नाहरगढ़ किले के अंदर सबसे सुंदर और प्रसिद्ध इमारत कहा जाता है। इतिहासकारों का ऐसा कहना है कि, महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय ने इस महल का निर्माण अपने भव्य आवास के रूप में किया था।
हालाँकि सन 2017 से पहले इस किले के अंदर जाना अनिवार्य नहीं था लेकिन 2017 के बाद यह किला पर्यटको के लिए खोल दिया गया है । माधवेंद्र पैलेस को मूर्तिकला पार्क के नाम से भी जाना जाता है इस महल में जयपुर के कई शासकों के मंदिर भी हैं।
जैविक उद्यान (Biological Park)-
नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क नाहरगढ़ किले की आकर्षक संरचनाओं में से एक है यह पार्क लगभग 7.2 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जूलॉजिकल पार्क को क्वार्टजाइट और सुंदर ग्रेनाइट की चट्टानों से सजाया गया है
यहां बेहद ही खास तरह की वनस्पति मौजूद है और इस पार्क में अलग-अलग परिवेश के जानवरों को भी रखा गया है जैसे भारतीय तेंदुआ, बंगाल टाइगर, एशियाई शेर, पैंथर, भेड़िया, हिरण, मगरमच्छ, हिमालयी काला भालू, सुस्त भालू, जंगली सूअर और लकड़बग्घा आदि मोजूद है
इतना ही नहीं बल्कि इस जूलॉजिकल पार्क में 285 पक्षियों की प्रजातियों को भी देखा जा सकता है यह एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है
नाहरगढ़ किले के आसपास पर्यटक स्थल (Tourist place around of Nahargarh Fort):-
अगर आप नाहरगढ़ किले में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की राजस्थान के जयपुर जिले में नाहरगढ़ किले के अलावा भी कई प्रसिद लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जो नाहरगढ़ किले के नजदीक ही स्थित है जो बेहत ही प्रसिद भी माने जाते है जहाँ आप को जयपुर की यात्रा के दोरान अवश्य जाना चाहिए।
- सिटी पैलेस
- जल महल
- नाहरगढ़ किला
- जयगढ़ किला
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम
- बिरला मंदिर
- रामबाग पैलेस
- चोखी धानी
- अम्बेर किला व महल
- झालाना लेपर्ड कंजरवेशन रिज़र्व
- जंतर मंतर
- राज मन्दिर सिनेमा
- हवामहल
- सिसोदिया रानी गार्डन
- गोंविंद देवजी मंदिर
- सेंट्रल पार्क
- बापू बाजार
- वर्ल्ड ट्रेड पार्क (WTP)
Read More-
जयपुर का प्रसिद्ध भोजन (Famous Food of Jaipur in Hindi) :-
नाहरगढ़ किला राजस्थान के ऐतिहासिक और सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक माना जाता है। जहां नाहरगढ़ किले को देखने हजारों संख्या से भी अधिक पर्यटक आते हैं तथा यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेते हैं।
यदि आप भी यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो यहां के सभी भोजन स्वादिष्ट है जेसे दाल -बाटी -चूरमा, यहाँ का सबसे प्रसिद फूड है तथा दूध -जलेबी, घेवर और स्नेह के समय कचोरी और समोसा का स्वाद ले सकते है।
नाहरगढ़ किला घूमने का सही समय, खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-
घूमने का सही समय :–
अगर आप नाहरगढ़ किला घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं ,लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है और तापमान अधिक डिग्री तक पहुँच जाता है इसलिए आप सितम्बर से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और नाहरगढ़ किला बेहत खुबसूरत लगता है।
खुलने का समय :-
नाहरगढ़ किला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है।
प्रवेश शुल्क :-
भारतीयों के लिए | 50 ₹ |
विदेशियों के लिए | 200 ₹ |
नाहरगढ़ किले तक केसे पहुंचे (How to Reach Nahargarh Fort) :-
ट्रेन से नाहरगढ़ किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की नाहरगढ़ किले के सबसे नजदीक जयपुर रेलवे जंक्शन है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और नाहरगढ़ किले तक पहुंच सकते है।
फ्लाइट से नाहरगढ़ किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो सांगानेर हवाई अड्डा नाहरगढ़ किले के सबसे नजदीक है जो की नाहरगढ़ किले से केवल 34 किमी दुरी पर स्थित हैं। हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से नाहरगढ़ किले तक पहुंच सकते है।
सड़क मार्ग से नाहरगढ़ किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह नाहरगढ़ किला सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको जयपुर शहर या नाहरगढ़ किले तक पहुंचा सकती हैं।
नाहरगढ़ किले तक पहुंचने का मेप :-
सवाल जवाब (Question Answer) :-
नाहरगढ़ किला कहां स्थित है?
भारत में राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है।
नाहरगढ़ किले की स्थापना कब हुई?
किले का निर्माण 1734 ईस्वी में हुआ
नाहरगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया?
महाराज सवाई जयसिंह ने।
नाहरगढ़ किला प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?
किला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है।
नाहरगढ़ किला क्यों फेमस है?
नाहरगढ़ किला अपनी विशिष्ट इंडो-यूरोपियन वास्तुकला और लोकप्रिय जूलॉजिकल पार्क और मूर्तिकला पार्क पर्यटक स्थल के कारण काफी फेमस है
सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-
दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।
यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।
धन्यवाद