नीमराना किला सबसे प्रसिद एतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक है यह किला अपनी भव्यता और सुंदरता के कारण भी काफी प्रसिद्ध माना जाता है और यह किला ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तु शैली का एक मिश्रण है इस किले में अंग्रेजों की वास्तुशिल्प की छाप भी देखने को मिलती है
नीमराना किला को 3 एकड़ की भूमि पर सबसे ऊँचे पहाड़ अरावली पर्वत को काट के बनाया गया है इस किले का निर्माण आज से 555 वर्ष पहले हुआ था इस किले की भव्यता के करण इसे आधुनिक वास्तु शैली के साथ 1986 में एक बेहत सुन्दर हेरिटेज में बदल दिया गया है
इस किले में 10 मंजिलें बनी हुयी है जिस करण किले ने नीचे से ऊपर जाने पर पहाड़ पर चड़ने के समान प्रतीत होता है नीमराना किले की सुन्दरता के चलते इसे “इन्ताच सत्ते” और “आगा खान” ओर भी कई पुरस्कारो से समानित किया जा चुके है
नीमराना किले का नाम “नीमराना” क्यों पड़ा :-
इतिहासकारों का कहना है कि इस किले मैं काफी समय पहले एक निमोला नाम का बहादुर राजा शासन किया करता था उसकी इच्छा थी कि उसके मरने के बाद इस किले को उसका नाम दिया जाए इस कारण उसके नाम पर इस किले को नीमराना नाम पड़ा
नीमराना किले का इतिहास (History of Neemrana Fort):-
नीमराना किला कितना प्रसिद्ध है उतना ही प्रसिद्ध इस किले का इतिहास भी माना जाता है पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच युद्ध हुआ जिसमें राजा पृथ्वीराज चौहान की 1192 में हार हुई और उनकी मृत्यु के पश्चात पृथ्वीराज चौहान के किले पर मोहम्मद गोरी ने अपना कब्जा जमा लिया
जिसके पश्चात चौहान वंश के राजा रामदेव ने नीमराना किले किले पर अपना कब्जा जमाने का सोचा जिसमें राजा निमोला चौहान वंश के राजा रामदेव से युद्ध में बेहद बहादुरी से लड़े पर जीत ना सके अपनी मोला ने अनुरोध किया कि किले को उनका नाम दिया जाए
इसके पश्चात राजा रामदेव किले पर शासन करने लगे और चौहान के 3 उत्तराधिकारियों ने किले को राजधानी के रूप में भी इस्तेमाल किया
परन्तु जब अंग्रेजो का शासन भारत में बड़ने लगा तब भी चौहान वंश के राजाओ ने हर नही मानी और साहस से लड़ते रहे लेकिन अंग्रेजो के आगे चौहानो की ताकत कम पड़ने लगी
इतिहासकारों का कहना है कि चौहान वंश के राजा राजविंद सिंह ने 1947 नीमराना किले को बचाने के लिए उसे छोड़ दिया और विजयबाग को मोहरा बनाने की सोचा था
कुछ समय पश्चात लगभग1986 में नीमराना किले का दोबारा नवीनीकरण किया गया और 1991 में नीमराना किले को आम जनता के घूमने और देखने के लिए खोल दिया गया
सन 2008 में इस किले को एक भव्य महल के रूप में बदल दिया गया जिसमें कई आधुनिक वास्तु शैली से सम्बंधित नए विशाल कमरे, बड़े बड़े तालाब, गार्डन, रेस्टोरेंट आदि बनवाए गए
खिमसर फोर्ट हेरिटेज होटल के बारे ने
नीमराना किले की वास्तुकला (Architecture of Neemrana Fort):-
नीमराना किला अरावली की पहाड़ी पर बना हुआ है क्योंकि 3 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है इसके लिए को अरावली पहाड़ी को काटकर बनाया गया था यह किला ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तु शैली का एक अजूबा मिश्रण है
इस किमें में 10 मंजिले बनी हुई है उन मंजिलों में करीब 50 विशाल कमरे बने हुए हैं प्रत्येक कमरे में एक विशाल सिंहासन रखा हुआ है और कमरे की सभी सुविधाएं शाही राजा महाराजाओं की भांति महसूस करवाती है
सभी कमरों पर महीन और अद्भुत कारीगरी हो रखी है देखने में बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं
पुराने समय में यह केवल एक किले के रूप में बना हुआ था लेकिन 1986 ईस्वी में नीमराना किले को एक बेहद सुंदर नीमराना हेरिटेज पैलेस में बदल दिया गया है जिसे नीमराना हेरिटेज रिसॉर्ट के नाम से भी जाना जाता है
इस किले की वास्तुकला शैली में मुगलकालीन और राजंपूताना के साथ अंग्रेजों के जमाने की कारीगिरी भी देखने को मिलेगी
नीमराना किले में कॉन्फ्रेंस हाल भी मोजूद है जो की दरबार महल और नजारा महल में बने हुए है इस किले ने कई ओपन पूल, रेस्टोरेंट और कई सारे हैंगिंग गार्डन्स भी बने हुए है नीमराना किले को शादियों व सम्मेलनों के लिए भी बुक किया जाता है
नीमराना किले के आसपास पर्यटन स्थल (Tourist place around Neemrana Fort):-
अगर आप नीमराना किला घुमने का प्लान बना रहे है तो आप को बता दे की राजस्थान के अलवर जिले में नीमराना के अलावा भी कई प्रसिद पर्यटक स्थल है जो नीमराना के नजदीक ही स्थित है जेसे नीलकंठ मंदिर, पांडुपोल, तिजारा के स्मारक, लास पैलेस, लेक पैलेस, प्रसिद्ध संग्रहालय, बाबा केदारनाथ का आश्रम, भानगढ़-अजबगढ़, सिलीसेढ झील, अलवर किला, नीमराना की बावड़ी, सिटी पैलेस और सरिस्का नेशनल पार्क नीमराना के आस पास अलवर की सबसे प्रसिद स्थानों में से एक है
सरिस्का नेशनल पार्क –
सरिस्का नेशनल पार्क नाम तो आप सबसे सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की ये क्यों प्रसिद है आईये हम आपको बताते बताते है सरिस्का नेशनल पार्क रॉयल बंगाल टाइगर्स के करण काफी प्रसिद है जो की इस पार्क में पाए जाते है इसी के साथ ही सरिस्का नेशनल पार्क सर्वप्रथम सरलता से बाघ स्थानांतरित करने वाला अभ्यारण भी माना जाता है
सरिस्का नेशनल पार्क 800 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है यहां आपको विशाल वृक्ष के साथ साथ शुष्क पर्णपाती वन और वन्य जीव भी देखने को मिलेंगे सरिस्का नेशनल पार्क को सरिस्का टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है जो कि राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक माना जाता है
अलवर किला –
अलवर किले का निर्माण हसन खान मेवाती के द्वारा 15 वी शताब्दी में करवाया गया जो कि एक अरावली पहाड़ी पर 300 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है यह किला पूर्व से पश्चिम तक 1.6 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण तक 5 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है
इस किले में सूर्यपाल लक्ष्मण पोल, चांद पोल जय पोल, कृष्ण पोल और अंधेरी गेट के नाम से जानने, जाने वाले 6 द्वार बने हुए हैं इस किले की विशाल दीवारों में किले को चारो और से घेरा हुआ है किले को महीन कारीगरी और अद्भुत वास्तु शैली से बनाया गया है
सिलीसेढ झील –
सिलीसेढ़ झील राजस्थान की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है जो कि नीमराना किले के समीप स्थित है इस झील को राजस्थान की सबसे सुंदर झीलों में से एक माना जाता है इस झील को देखने पर सुकून का अनुभव होता है
सिलीसेढ़ झील एक शांत वातावरण में स्थित है सिलीसेढ़ झील पिकनिक स्पॉट के रूप में पर्यटको के लिए काफी लोकप्रिय है अगर आप नीमराना किले का ब्राह्मण करने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह सिलीसेढ़ झील के दृश्य का अनुभव जरुर करना चाहिए
विनय विलास महल या सिटी पैलेस –
विनय विलास जिसे सिटी पैलेस के नाम से भी जाना जाता है यह राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक माना जाता है सिटी पैलेस की कलाकृति में ऐतिहासिक जीवन शैली की झलक को भी देखा जा सकता है इसकी सभी मंजिलें संग्रहालय के समान है केवल सबसे निचले भाग को छोड़कर, विनय विलास महल का दृश्य बहुत ही अद्भुत है जो नीमराना किले के नजदीक स्थित है
यह भी पड़े-
नीमराना किले में घुमने का सही समय,खुलने का समय और प्रवेश शुल्क :-
घुमने का सही समय :-
अगर आप नीमराना किला घूमने जाने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो साल में आप कभी भी जा सकते हैं लेकिन अप्रैल से जून तक के महीने में ना जाए क्योंकि इन महीनों में राजस्थान में गर्मी बहुत पड़ती है इसलिए आप अगस्त से लेकर मार्च तक के महीनों में वहां घूमने जा सकते हैं इस समय मौसम ठंडा रहता है और देखने लायक होता है। और नीमराना किले के चारो ओर हरियाली होती है जिसे नीमराना किले का द्रश्य ओर भी खुबसूरत लगता है
खुलने का समय :-
नीमराना किला सुबह 9:00 बजे से लेकर दिन में 3:00 बजे तक खुला रहता है।
प्रवेश शुल्क :-
नीमराना किले में सभी पर्यटको के लिए एक सम्मान चार्ज है 1900 ₹ जिसमें आपका लंच भी शामिल है यदि आप लंच नहीं लेना चाहते हैं तो आपका 750 ₹ चार्ज लगेगा और इसके अलावा अगर आप खाना या किसी भी मिस्टान का स्वाद लेना चाहते है तो उस के लिए भी यहाँ कई रेस्टोरेंट्स है जो बेहतरीन स्वादिष्ट भोजन बनाते हैं जिस के लिए आप को अलग भुकतान करना पड़ेगा
नीमराना किले तक केसे पहुंचे (How to reach Neemrana Fort) :-
ट्रेन से नीमराना किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप को बता दे की नीमराना के सस्से नजदीक रेवाड़ी रेलवे स्टेशन है जो नीमराना किले से केवल 40 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है शहर का प्रमुख रेलवे स्टेशन नई दिल्ली जंक्शनहै जो नीमराना किले के 120 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है रेलवे स्टेशन से आप बस या टेक्सी ले सकते है और किले तक पहुच सकते है।
फ्लाइट से नीमराना किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली है जो की नीमराना से केवल 100 किमी दूर पर स्थित है हवाई अड्डे से आप बस या टेक्सी की मदद से किले तक पहुंच सकते है।
सड़क मार्ग से नीमराना किले तक केसे पहुंचे :-
अगर आप सड़क मार्ग के रास्ते से जाना चाहते हैं तो आप खुद के साधन से भी जा सकते हैं यह नीमराना किला सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी शहरों में चलने वाली सार्वजनिक बसे भी आपको नीमराना किले तक पहुंचा सकती हैं।
नीमराना किले तक पहुंचने का मेप :-
सवाल जवाब (Question Answer) :-
- नीमराना किला कहां स्थित है?
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है
- नीमराना किले पर सबसे अधिक किस राजवंश का शासन रहा?
राजा पृथ्वीराज चौहान के राजवंश का
- नीमराना किले की स्थापना कब हुई?
नीमराना किले की स्थापना 1464 इस्वी में हुई
- नीमराना किला कितना पुराना है?
नीमराना किला 555 साल पुराना है
- नीमराना किला क्यों फेमस है?
नीमराना किला अपनी अनुटी वास्तुशिल्प जो की ऐतिहासिक और आधुनिक वास्तु शैली के मिश्रण के करण बेहत फेमस है
- नीमराना किला प्रेरकों के लिए कितने बजे खुलता और बंद होता है?
नीमराना किला सुबह 9:00 बजे से दिन में 3:00 बजे तक खुल रहता है
सबसे महत्वपूर्ण बाते (Most important topic) :-
दोस्तों की ऐतिहासिक इमारतों महलों और पर्यटक स्थलों पर यात्रा अवधि टिकट के पैसे जैसे छोटी चीजें बदलती रहती है।
यदि अगर आप को इनके बारे में पता है तो आप कमेंट में जरूर लिखें हम आपके द्वारा दी गई जानकारी जल्द ही अपडेट कर देंगे और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हो गई है तो वह जरूर बताएं।
धन्यवाद